बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- सोमबार की देर रात नेशनल हाइवे के टोल टैक्स पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खुद की बनाई गई देशी शराब की भारी मात्रा के साथ चार तस्करों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे रैकिट का पर्दाफाश करने के लिए हिरासत में तस्करों की निशानदेही पर खोजवीन कर रही है।अभी पूरे मामले को लिखापढ़ी में नही लिया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी के निदेशन में पुलिस टोल टैक्स पर रामपुर की ओर से आने वाले वहानो को चेक कर रही थी।आधी रात के करीब एक डीसीएम up12 AT0257 वहां से निकली पुलिस को देखकर चालक कुछ विचलित हुआ तो पुलिस ने उसे रोक लिया।डीसीएम खाली थी।लेकिन डीसीएम के केबिन में चालक समेत चार लोग थे।चारो से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उनका मुँह खुल गया।खाली डीसीएम के फर्श के नीचे डवल डाला बनाकर शराब की पेटियां पैक करके ले जा रहे थे।सूत्रों के मुताबिक करीब 150 से 200 पेटी तक शराब डाले अंदर पैक थी।यह नई टेक्निक से शराब पैकिंग से पुलिस भी भौचक रह गयी है।तस्कर मेरठ के है।और मेरठ से शराब लखनऊ ले जा रहे थे।यह खुद ही लोकल मार्का की शराब वनाकर पूरे प्रदेश में सेल करते है। इनके गिरोह में और भी लोग शामिल है।कुछ फतेहगंज के भी वताये जा रहे है।हिरासत में तस्करों की निशानदेही पर पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए हाथ पैर मार रही है।इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने शराब तस्कर पकड़ने और उनकी निशानदेही पर बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने की बात कही है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट