पुलिस ने 58 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया तस्कर, सभासद कल्लू का रिश्तेदार है तस्कर

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्मैक तस्करी का बड़ा धंधा चलता है। पुलिस ने कई तस्करों की गिरफ्तारी करके मामले को उजागर किया था। गुरुवार को भी कस्बे के नामचीन तस्कर व सभासद शाहिद उर्फ कल्लू के साले मुजीब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभासद खुद भी स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका हैं। अब पुलिस ने उसके साले को गिरफ्तार किया है। मुजीब के पास से पुलिस ने 58 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को गश्त के दौरान करीब सवा बारह बजे अग्रास सोरहा रोड पर ईदगाह के पास एक युवक खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस को देख कर गांव सफरी की ओर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम मुजीम पुत्र लियाकत निवासी ग्राम सोरहा बताया। थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि एसआई नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल बाबर खान, कांस्टेबल सचिन पवार की टीम ने तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने एनडीपीएस में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। सूत्रों के अनुसार सभासद शाहिद उर्फ कल्लू बीते दिनों स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में वह सलाखों के पीछे है। कल्लू का साढू मीरगंज के नौसना गांव का प्रधान अकील अहमद भी वांछित है। वह फरार चल रहा है। सभासद कल्लू के पकड़े जाने के बाद एक और सपा सभासद जाकिर हुसैन का तस्करी मे नाम सामने आया था।सपा सभासद जाकिर हुसैन व नईम उर्फ भाडू स्मैक मुहैया कराता था। जिसको नईम स्मैक मुहैया कराता था उसे भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा स्मैक तस्करी में कई गांव के प्रधान भी शामिल रहे हैं। पुलिस इन सभी गिरफ्तार और पहचान में आ चुके स्मैक तस्करों की अवैध संपत्तियों पर भी कार्रवाई करा रही है। बीडीए और नगर निगम के साथ मिलकर स्मैक तस्करों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कराया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *