मीरजापुर – आज गुरुवार को क्षेत्राधिकारी सदर ने प्रेस वार्ता में बताया कि 19 जुलाई की रात्रि मलाधरपुर गाँव के एहसान खान के घर मे चोरी हुई थी ।चील्ह पुलिस ने दो दिन के अन्दर मुखबिर की सूचना पर की एक व्यक्ति चोरी का माल लेकर पुराने वाड़ा से कही भागने के फिराक में सवारी के लिए खड़ा है ।जिस पर चील्ह पुलिस तुरन्त चील्ह तिराहे पर मौजूद थाना प्रभारी चील्ह रमेश यादव अपनी टीम के साथ पुराने वाड़ा पहुच कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के बाद जब तलासी लिया तो उसकी जेब से एक जोड़ा सोने का झुमका,एक सोने का चैन ,एक पायल ,और चार नग चांदी का अंगूठी,एक मोबाइल नोकिया 3310,तथा 500 रुपया नगद पुलिस ने बरामद कर लिया तथा पूछने पर आरोपी ने अपना नाम जावेद पुत्र मकबूल निवासी मलाधरपुर चील्ह बताया और उसने बताया कि एहसान के घर उसी ने चोरी किया था ।चील्ह पुलिस ने धारा 380,457,411,के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट