बिलसंडा/पीलीभीत पुलिस ने 12 जुलाई की शाम को थाना बिलसंडा के पीलीभीत-शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगे ग्राम मानपुर के पास कुछ बदमाशो के द्वारा ग्राम हर्रई निवासी ट्र्क UP23D 589 के चालक मुन्ने बाबू पुत्र नहिमुद्दीन से तमंचे के बल पर 2500 रुपये व् एक मोबाइल की लूट को अंजाम देने बाले चारो लूटेरो को पुलिस ने एक मुखबीर की सुचना पर ग्राम मीरपुर हीरापुर से 500 मीटर दूर नहर से चारो लूटेरो को गिरफ्तार किया गया
मौके पर लूटेरे के पास से 2500 रुपये,एक मोबाइल, 12बोर व् 15 बोर के दो तमंचे,तीन ज़िंदा कारतूस,दो चाक़ू के साथ ग्राम सिबुआपुर निवासी मुकेश पुत्र रामपाल,सत्यपाल पुत्र सालिगराम,चन्दन पुत्र ज्वाला प्रसाद व् ओमप्रकाश झम्मनलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
आप को बता दे की 12 जुलाई शाम के समय ट्रक ड्राइबर अपना भूसी का भरा ट्रक लेकर निगोही जा रहा था जैसे ही मानपुर रोड से गुजरा तब रोड पर खड़े चार बाइक सवारों ने ट्रक को रुकवाकर ड्राइवर से मारपीट मारपीट करते हुऐ 2500 रुपये व् एक मोबाइल लूट लिया था जिसकी सुचना पर तत्काल बिलसंडा पुलिस ने मौके पर पहुच आसपास के लोगो से लूट की जानकारी जुटाई और पीड़ित ड्राइबर की तहरीर पर चारो अज्ञात लूटेरो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लूटेरो की तलाश में जूट गयी थी।
– ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत