साहब! आखिर कब तक जलभराव से निजात पाएंगे

•अकबरपुर – इल्तिफ़ात गंज मार्ग पर स्थित वाशिंदे
•बारिश में ग्रामीणों सहित बाजार वाशियो की हालत खराब
अंबेडकरनगर, ब्यूरो- अकबरपुर से इल्तिफ़ात गंज मार्ग के किनारे जलभराव से राहगीरों को जहां कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है । वही स्थानीय केदारनगर बाजार दुकानदारों को संक्रामक बीमारियों से जूझना पढ़ रहा है। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को मौखिक तथा लिखित रूप से शिकायत करने के बावजूद भी कर्मचारी पानी की निकासी को लेकर कोई कदम उठाने की जहमत नहीं के पा रहे है । जनपद के विकास खण्ड टांडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत केदार नगर की बाजार वाशिंदे को जल निकासी की समस्या से इन दिनों जूझना पड़ रहा है। बाजार वासियों तथा राहगीरों की जल निकासी की समस्या वर्षों से बनी हुई है। लगभग दो वर्ष पूर्व इल्तिफातगंज से अकबरपुर मार्ग का निर्माण किया गया था। सड़क निर्माण के दौरान दोनों पटरीयो पर पगडंडी निर्माण नहीं किया गया। जिसका खामियाजा इन दिनों राहगीरों के साथ स्थानीय बाजार वासियों को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि सड़क के दोनों तरफ सुरक्षित नाली न होने के कारण सड़क पर जलभराव हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर ही जमा रहता है। हर समय पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या से नाऊसाण्डा, केदारनगर, इब्राहिमपुर थाना,डाडी चौराहा सहित इस मार्ग पर स्थित अन्य बाजार व गांवों में जलभराव की समस्या रहती है। गौरतलब है कि जलभराव की समस्या इन दिनों हल्की बारिश होने के कारण अधिक उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण इन दिनों राहगीरों को पैदल चलने में जहां कठिनाई हो रही है, वहीं दूसरी तरफ साइकिल, मोटरसाइकिल चालक, चार पहिया वाहन, सड़क के पटरी के नीचे उतरते ही गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जिसे लेकर इन दिनों राहगीरों के साथ ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। जलभराव की निकासी को लेकर विक्की, हेमंत वर्मा, रामनयन प्रजापति, कल्लू आदि लोगों ने जलभराव समस्या से निजात के लिए दर दर भटक रहे है।
– अंबेडकर नगर से अखंड प्रताप की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।