जौनपुर – केराकत थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव के समीप थानागद्दी मोढ़ेला मार्ग पर स्थित देव इंटरनेशनल स्कूल के सामने बुधवार देर शाम क्राइम ब्रांच जौनपुर केराकत व चंदवक थाना की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की कुछ देर बाद तीन बाइक सवार आते दिखाई दिये जिन्हें रुकने का इशारा किया गया लेकिन बदमाश पुलिस टीम पर फायर झोंक दिये, दोनों तरफ से चले मुठभेड़ में मौके से दो बदमाश सुभाष यादव निवासी बम्बावन थानागद्दी प्रदीप राजभर निवासी फूलपुर घायल हुये दोनों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में चल रहा है। जबकि चार अन्य अंधेरे का फायदा उठाते हुये फरार हो गये।मुठभेड़ के दौरान केराकत थाने का एक आरक्षी अनिल राय भी घायल हुआ।
रिपोर्टर-:संदीप सिंह जौनपुर