पीडब्ल्यूडी ने पीलीभीत बाईपास रोड पर शुरू कराया पैचवर्क

बरेली। सिक्सलेन के चक्कर मे बदहाल हो रहे पीलीभीत बाईपास रोड की आखिरकार जिम्मेदारों ने सुध ले ली। डोहरा मोड़ के पास जर्जर सड़क को दुरुस्त कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी ने बारिश के दिनों से उखड़ी पड़ी सड़क को दुरुस्त कराने का काम शुक्रवार को शुरू कर दिया है। रोड पर फैली बजरी की सफाई कराने के साथ ही पैचवर्क कराया जाएगा। विभाग का दावा है कि यह काम दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। पीलीभीत बाईपास रोड पर आवासीय कॉलोनी के अलावा स्कूल, कॉलेज, कार्यालय आदि जाने वाले हजारों लोग रोजाना दोपहिया और चार पहिया वाहनों से गुजरते हैं। इसके बाद भी पीडब्लूडी लापरवाही की हदें पार कर रहा था। इधर, बताया जाता है कि सैटेलाइट से बैरियर टू चौकी तक सड़क पर बारिश से पहले और बाद में जगह-जगह पैचवर्क कराया था, लेकिन, यह काम इतना घटिया तरीके से कराया गया था कि चंद दिन बाद ही पैचवर्क उखड़ने से सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए। पैचवर्क में इस्तेमाल बजरी भी सड़क पर फैल गई थी। विभाग बारिश के बाद सड़क की मरम्मत कराने का दावा कर रहा था, दूसरी तरफ इसे सिक्सलेन की मंजूरी मिलने पर पैसा बर्बाद मानकर भी विभाग ने पांव पीछे खींच लिए थे। इधर, डोहरा रोड के पास सड़क की बदहाली ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी। गड्डा न भरने की वजह से हादसे का खतरा बना था। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन भगत सिंह का कहना है कि पीलीभीत रोड का निरीक्षण कराने के बाद पीलीभीत की तरफ से आने वाले वाहनों की सहूलियत को देखते हुए डोहरा मोड़ के पास कुछ हिस्सा जो पूरी तरह उखड़ गया था, उस पर पैचवर्क कराने का काम शुरू कर दिया गया है। दो दिन में सड़क की मरम्मत का काम पूरा होने पर लोगों को राहत मिल जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *