पिता की डांट से नाराज युवक ने की खुदकुशी, लगाया हत्या का आरोप

क्योलड़िया, बरेली। जिले के नवाबगंज तहसील के क्योलड़िया थाना क्षेत्र मे पिता की डांट से नाराज युवक ने पेड़ से रस्सी का फंदा बांधकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने बेटे को नशा करने पर डांट दिया था। जिसके बाद वह पूरी रात घर से नाराज होकर कही चला गया था। जानकारी के मुताबिक रविवार को नबावगंज के थाना  क्योलड़िया निवासी लेखराज गंगवार के बेटे राहुल 15 वर्ष का शव लोगों ने सुबह पेड़ से लटका देखा तो कुछ देर मे ही गांव मे हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही मृतक राहुल के परिजन समेत गांव वाले घटनास्थल पर जुट गए। बताया जा रहा है इसके बाद परिजनों ने शव को पेड़ से उतारकर घर पर अंतिम संस्कार करने की तैयारी शुरू कर दी लेकिन इसी बीच परिजनों ने राहुल की मौत को आत्महत्या न मानकर उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताते हुए पुलिस को तहरीर दे दी। हालांकि मृतक राहुल के पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र मे बताया कि राहुल को उन्होंने नशा करने पर फटकार लगा दी। जिस पर वह नाराज होकर घर से चला गया। बाद में उसे ढूंढा गया तो वह नहीं मिला। पुलिस ने बताया की परिजनों ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। जांच चल रही है। किशोर की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान पति रविंद गंगवार ने बताया कि राहुल की मौत को लेकर परिजनों में संशय है। परिजनों को अंदेशा है कही राहुल की हत्या कर शव तो नही पेड़ से लटका दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *