पार्किंग की जंजीरें तोड़ने पर व्यापारियों की कर्मचारियों से भिड़ंत, पहुंची पुलिस

बरेली। शहर मे दुकानों के आगे बनाई गई पार्किंग का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। मंगलवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुड़े व्यापारी पार्किंग की जंजीरें तोड़ने पहुंचे। चौपला से अयूब खान चौराहे वाले रोड पर जैसे ही व्यापारियों ने जंजीरें तोड़ने की कोशिश की वैसे ही ठेकेदार और उनके लोग आ गए। दोनों पक्षों के बीच तेज जुबानी भिड़ंत होने लगी। जिसको लेकर व्यापारी और पार्किंग संचालकों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद विरोध में व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद कर दिया। विवाद कुछ ही देर में धक्का-मुक्की में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर गालीगलौज हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि हाथापाई की नौबत आ गई। इसी बीच कोतवाल गीतेश कपिल वहां पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराया। महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने कहा कि निगम ने वसूली के लिए गुंडे भेज रखे है जो बाजार में जंजीरें डालकर ग्राहकों को रोक लेते है। पार्किंग के नाम पर जो रसीद दी जा रही है, उस पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं है। न ही किसी का मोबाइल नंबर है। मंगलवार को इन लोगों ने व्यापारी नेताओं से धक्का-मुक्की और अभद्रता की। इसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी जाएगी। इसके साथ ही बताया कि पीडब्ल्यूडी ने नगर निगम को यह रोड सिर्फ सौंदर्यीकरण के लिए दिया है। रोड पर ठेका दिया जाना पूरी तरह अवैध है। व्यापारियों का यह भी कहना है कि नगर निगम ने आखिरकार तिलहर के रहने वाले गौरव चौहान को ही पार्किंग के सारे ठेके क्यों दिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार राजपूत, महामंत्री देवेंद्र जोशी, दानिश जमाल, संजय कोहली, पंकज ओबराय, गिरीश मक्कड़, मोहित अग्रवाल, गौरव वर्मा आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *