आगरा – पारस हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल वायरल वीडियो का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे मामले में हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कराने के लिए आप पार्टी के नेता कपिल वाजपेई के नेतृत्व में सेंट जोंस चौराहे पर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हाथों में तख्तियां लेकर आप पार्टी के कार्यकर्ता पारस हॉस्पिटल के संचालक और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना तीखा आक्रोश व्यक्त किया। मौत की मॉक ड्रिल कर 22 मरीजों की जान लेने वाले वायरल वीडियो पर हॉस्पिटल के संचालक आप पार्टी के निशाने पर हैं तो स्थानीय प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली पार्टी की आंखों में चुभने लगी है। आप पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले से उत्तर प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह को भी अवगत करा दिया है। सूत्रों की माने तो संजय सिंह इस पूरे मामले को हवा देने के लिए जल्द आगरा आ सकते हैं, या उनके नेतृत्व में एक बड़ा प्रदर्शन हो सकता है।धरने पर बैठे आप पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल वाजपेई का कहना है कि ऑक्सीजन के हाहाकार के बीच जब लोग मौत से जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे थे, उस दौरान पारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरिंजय जैन सभी के लिए काल बन गए उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे ही मरीजों के ऊपर एक एक्सपेरिमेंट कर डाला। वायरल हुए वीडियो में खुद डॉ अरिंजय जैन 22 लोगों की मौत कबूल कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन पर 302 का मुकदमा दर्ज नहीं होता बल्कि स्थानीय प्रशासन उन्हें बचाने के लिए लचर लचर धाराओं में मुकदमा दर्ज करता है। एक धारा तो 188 है जिसका चालन ही मात्र सिर्फ ₹200 का है। मीडिया से रूबरू होते हुए आप पार्टी के नेता कपिल वाजपाई ने उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आगरा आगमन को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि जब तक स्थानीय प्रशासन हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ 302 में मुकदमा दर्ज नहीं करता आप पार्टी के कार्यकर्ता प्रतिदिन सेंट जॉन्स चौराहे स्थित हनुमान मंदिर पर धरना देंगे।