मध्यप्रदेश/शाजापुर – कॉलेजों में इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई और इसकी सीट आवंटन सूची भी जारी हो गई है। पहले चरण में हुए प्रवेश के बावजूद जिले के सरकारी कॉलेजों में आधी से ज्यादा सीट खाली हैं। बड़ी मात्रा में सीटें खाली रहने से कॉलेज प्रबंधन चिंता में हैं। हालांकि अभी दूसरे चरण और सीएलसी आदि में भी प्रवेश होंगे। 2 जुलाई से दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इसमें रिचॉइस फिलिंग के साथ ही पंजीयन व सत्यापन का काम होगा। पहले चरण में हुए सीट अलॉटमेंट में 50 से 40 प्रतिशत सीटों पर ही प्रवेश हो पाया है। शेष सीटें अब भी खाली हैं। जिले की सातों कॉलेजों में लगभग यही हाल है। इधर इस सत्र से गुलाना कॉलेज भी शुरू हो गया है। इसमें प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन लीड बीएसएन कॉलेज में हो रहा है।
गौरव व्यास शाजापुर