पर्यटन सचिव दलीप जावलकर का गढ़वाल भ्रमण:नायरघाटी में एडवेंचर टूरिज्म की है अपार संभावनाएं

उत्तराखंड/पौड़ी/सतपुली – उत्तराखण्ड सरकार पर्यटन सचिव दलीप जावलकर ने गढ़वाल भ्रमण के दौरान 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन में चयनित नायरघाटी सतपुली में बन रहे गेस्ट हाउस का निरिक्षण किया । उसके उपरान्त पूर्वी नायर पर बने एंगलिंग कॉटेज का निरिक्षण किया ।
पर्यटन सचिव दलीप जावलकर द्वारा तहसील चौबट्टाखाल स्तिथ माँ दीवा मन्दिर में रोपवे निर्माण व ट्रेकिंग रूट को व्यवस्थित करने की सम्भावना को तलासने के लिए पैदल चलकर माँ दीवा मन्दिर परिसर का निरिक्षण किया ।
पर्यटन सचिव दलीप जावलकर ने कहा कि प्रदेश में 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेश में सतपुली चयनित है जहाँ पर पर्यटन की दृष्टि से एडवेंचर टूरिज्म के तहत एंगलिंग, कयाकिंग, वाटर स्पोर्ट्स, पैराग्लाइडिंग आदि की अपार संभावनाएं है जिसके लिए पर्यटन विभाग लगातार ट्रायल कर रही है जिन्हें जल्द ही द्वारा धरातल पर उतारा जाएगा । दीवा का डांडा में खूबसूरत सन राइज व ट्रैकिंग रूट पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाएं है ।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *