आज़मगढ़ – पति की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर एक महिला शुक्रवार को डीआईजी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए पति के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग किया है। मऊ जनपद के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के हमीदपुरा मोहल्ला निवासिनी जिकरा खातून पुत्री जमशेद अहमद पुलिस उपमानिरीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में अपने पति अब्दुल बहाव पुत्र अब्दुल गनी निवासी डोमनपुरा पर आरोप लगाते हुए कहाकि पति की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर वह मायके रहने लगी। इसी बीच पति ने फोन पर तलाक दे दिया। भरण पोषण का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता का आरोप है कि बीते 18 अगस्त को उसका पति समझौता करने के लिए उसे एक होटल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पति पर कार्यवाही के लिए स्थानीय थाने व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी को लेकर पीड़िता ने डीआईजी से न्याय की गुहार लगायी।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़