पौड़ी गढ़वाल- ज़हरीखाल ब्लॉक के दो युवा भूपेंद्र सिंह अपूप रौतेला ने 5 ग्राम सभाओं के 31 गरीब परिवारों को जरूरतमंद परिवारों को जरूरत का सामान वितरित कर किया इस मुहिम में गरीब परिवारों की मदद करने के लिए कुछ गणमान्य दानदाताओं इनका साथ दिया
आपको बता दें कि शहरों में तो अनेको समाजसेवी नेता राहत सामग्री दे रहे हैं पर उत्तराखंड के पहाड़ों के गाओं में कुछ विरले ही है जो वहा तक पहुच रहे हैं
इन दोनों युवाओं का कहना है कि बहुत गर्व है इन्हें अपने पर कि इस समय अपने क्षेत्र के गांव में गरीब परिवारों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
पुंडेर गांव ग्राम सभा में 4 परिवार।
गडकोट ग्राम सभा में 7 परिवार।
किमार ग्राम सभा में 5 परिवार।
कांडा ग्राम सभा में 8 परिवार।
हंदुल ग्राम सभा में 7 परिवार।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट