पंजाब नेशनल बैंक में आग लगी:मचा हडकंप

बड़ागॉव/ वाराणसी – बड़ागॉव थानाक्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक आफ इंडिया के भवन में आज सुबह पांच बजे संभवत: विद्युत शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई आग धीरे धीरे फैलते हुये पुरे भवन को आगोश में ले लिया ठीक उसी समय बड़ागॉव थाने पर कार्यरत बउरहवा गांव का चौकीदार गुजर रहा था बैंक के अंदर से धुआं निकलते देख आग लगने की सुचना पुलिस को दिया । सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन बैंक के मुख्य गेट में ताला बंद होने के कारण पुलिस असहाय हो गई और तुरंत आग लगने की सुचना फायर ब्रिगेड को दिया फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले आग ज्वालामुखी बन चुकी थी ढाई घंटे की काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया और बैंक का कैश और लाकर रूम सुरक्षित बच गया लैकिन लगभग पंद्रह लाख रूपये मुल्य का सामान जलकर राख हो गया फायर ब्रिगेड आग लगने के कारण की जांच कर रही है ।
श्री बलदेव पी जी कालेज बड़ागॉव के परिसर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आगजनी की हुई इस घटना में यदि चौकीदार सक्रियता ना दिखाता तो बैंक के मालखाने सहित महाविद्यालय का कार्यालय और आसपास के भवन भी आग के चपेट में आ जाते आग फैलने के साथ साथ इसकी खबर भी तेजी से फैलती चली गई और काफी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गये वहीं कस्बा निवासी बैंक का परिचारक सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बैंक के मेन गेट का ताला खोलकर फायर ब्रिगेड के जवानों की आग बुझानेमें मदद किया सुचना मिलते ही शाखा प्रबंधक सहित बैंक के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये कर्मचारियों के अनुसार बैंक के सभी कंप्युटर सेट ,बैटरिया,फर्नीचर और स्टेशनरी जहां जलकर नष्ट हो गये वही लोहे के पंखे आलमारी आदि सामान भी जलकर नष्ट हो गया इतना ही नहीं बैंक भवन की दीवाल भी कई जगह से फट गई जिससे भारी नुकसान हुआ है । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार विद्यालय प्रांगण की सुरक्षा के लिये चौकीदार नियुक्त किये जाते हैं लेकिन घटना के समय एक भी चौकीदार दिखाई नहीं पड़े।

रिपोर्टर-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *