नौरादेही अभ्यारण्य के विस्थापितों ने किया बैठक का आयोजन

मध्यप्रदेश /दमोह- नौरादेही अभ्यारण्य के अंतर्गत रहने वाले ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को सामूहिक रूप से उनरीखेड़ा में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें तकरीबन आठ गांव के लोग शामिल हुए और सामूहिक रुप से सभी ने एक मत होकर अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन से मांग की है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए नहीं तो वो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। बैठक में दुधिया रमपुरा जामुन खापा उनारीखेड़ा के अलावा अन्य गांव के लोग शामिल हुए सभी ने एक मत होकर फैसला किया है कि शासन ने विस्थापन की प्रक्रिया 2008 में आरंभ की थी उसके बाद विस्थापित ग्राम कई योजनाओं से वंचित हैं और आज तक विस्थापन भी नहीं हुआ जबकि 2008 में दस लाख रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया था।यदि उस समय हम लोगों का विस्थापन हो जाता तो हम लोग कहीं स्थाई भी हो जाते लेकिन आज तक नहीं हुआ इसलिए अब हमें दस लाख की जगह बीस लाख रुपए मुआवजा दिया जाए इसी तरह अशोक परासर उनारीखेड़ा निवासी ने बताया कि हम सभी ने आज सामूहिक रूप से फैसला किया है कि पहले हम लोगों की मांगों को पूरा किया जाए क्योंकि अभी मांगों को पूरा किया जाए क्योंकि अभी तक तिदंनी पिपला के अलावा जितने भी गांव का विस्थापन हुआ है आज तक न तो उनके राशनकार्ड बने हैं न उनके निवास प्रमाण पत्र बन रहे हैं उनके बच्चों की भी समग्र आईडी आज तक नहीं बनी इसलिए हम लोग उसी समय जाएंगे जब हमारी मांग पूरी होगी।

– विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *