बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। उसके लिए फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी।मतदान कराने बहार से आये पैरामिलिट्री फोर्स की थाना प्रभारी ने यूनिक मॉडल इन्टर कॉलेज में ठहरने की समुचित व्यवस्था के लिए रमन जायसवाल से सहयोग मांगा तो उन्होंने रात में लाइट जनरेटर व ठहरने की समुचित व्यवस्था की। मतदान के समय थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी व चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह चहल ने सभी बूथों पर पुलिस फोर्स के साथ घूमते रहे। किसी संदिग्ध व्यक्ति को मतदान केंद्र के आसपास भटकने भी नहीं दिया। थाना क्षेत्र में कई बूथ संवेदनशील हैं वहां पर भी पुलिस कर्मचारियों ने कड़ी चौकसी बरती ।किसी भी मतदान केंद्र कोई शिकायत भी नहीं मिली सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया। यूनिक मॉडल इन्टर कालेज के प्रबंधक रमन जायसवाल ने थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी को को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया थाना प्रभारी ने भी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग के लिए स्कूल प्रबन्धक व जनता का आभार व्यक्त किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट