नोडल अधिकारी के सामने बोली आशा वर्कर्स बिना मिठाई तो डिस्चार्ज भी नही करते डॉक्‍टर

बरेली। अपर मुख्य सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने सोमवार की सुबह कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ बैठक की। बह अपने तीन दिवसीय दौरे पर जिले में हैं। सोमवार को दूसरे दिन उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और किसानों की समस्याओं को जानने की कोशिश की। इसके अलावा जिला अस्पताल पहुंचकर यहां वैक्सीनेशन की तैयारियां देखी। बाद में उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वहां मौजूद आशा कार्यकर्ताओं ने उनसे स्टाफ की शिकायत भी की। आशाओं ने बताया कि ट्रेनिंग के लिए सुबह से बुलाया लेकिन एक विंग से दूसरी विंग में भटक रहे हैंं। उन्होंने आरोप लगाए कि उनके लाये हुए मरीजो को बिना मिठाई डिस्चार्ज तक नहींं करते है। नोडल अधिकारी ने सीएमओ से पूरे मामले में को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला अस्पताल पहुंंचे नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने वैक्सीन स्टोरेज के इंतजाम देखे। सीएमओ के डीप फ्रीजर और प्रशिक्षण को लेकर दो तरफा बात कहने पर वह बोले कि क्या अभी कंफ्यूजन है। उन्होंने सीएमओ और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी की फटकार लगाई। कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के दौरान नवनीत सहगल ने गन्ना खरीद को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। डीएम, एसएसपी, स्वास्थ्य विभाग, सभी एसडीएम बैठक में मौजूद रहे। धान खरीद की समीक्षा की जा रही है। एसडीएम से जवाब मांगा जा रहा है। किसानों को होने वाली दिक्कतों पर अधिकारियों का जवाब तलब हुआ है। जिसके बाद नवनीत सहगल बाड़ी क्षेत्र के लिए रवाना हो गए जहां वह किसानों के साथ संवाद करेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *