बरेली। तारीख से लौट रही आला हजरत खानदान की बहू रही निदा खान पर श्यामगंज पुल पर बाइक सवारों ने गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की। उनके गनर ने जब पकड़ने का प्रयास किया तो बाइक सवार जान से मारने की धमकी देते हुए इरफान अस्पताल वाली गली मे मुड़कर फरार हो गए। बारादरी थाने में इसकी शिकायत की गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश मे जुटी है। निदा खान ने बताया कि वह घरेलू हिंसा का मुकदमा जीत गई थी जिस कारण इन लोगों ने न्यायालय मे अपील दाखिल की है। जजमेंट के बाद से ही उनके ससुराल वाले तरह-तरह की धमकियां दे रहे है। मुकदमे मे फैसला करने का दबाव बना रहें है। शनिवार को उनकी तारीख थी जिसमे यह लोग हाजिर नही हुए। जब वह तारीख से वापस घर जा रही थी तभी श्यामगंज पुल पर शनिवार शाम पांच बजे बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार तीन हमलावर उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश करने लगे। निदा खान के गनर ने हमलावरों को ललकारा तो उनकी गाड़ी मे टक्कर मारने की कोशिश की गई। गनर ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया तो वह गाली गलौज करते हुए और जान से मारने की धमकी देकर इरफान अस्पताल वाली गली में मुड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को तलाश किया लेकिन वह नही मिले। इंस्पेक्टर अमित पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।।
बरेली से कपिल यादव