बरेली। एआईआरएफ के आह्वान पर छह दिवसीय जन जागरण सप्ताह चलाया जा रहा है और 8 जून को विरोध दिवस के रूप में मनाया जाएगा। केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी द्वारा लगातार सभी शाखाओं के साथ जन जागरण सप्ताह मनाया जा रहा है। गुरुवार को केद्रीय अध्यक्ष द्वारा डीजल शेड, विधुत आउटडोर/इज़्ज़तनगर एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी कार्यालय शाखा के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ जन जागरण सप्ताह को सफल बनाने रणनीति तैयार की। जिसमें कर्मचारियों का डीए फ्रीज, एनपीएस, कैडर मर्जर और रेल कर्मचारियों को कोरोना फ्रंटलाइन का योद्धा मानने के बावजूद भी पीपीई किट का न दिया जाना एवं रेल कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा दिलवाने की बात कही है। गुरुवार को जागरण सप्ताह में प्रमुख रुप से नूतन प्रकाश,आराम सिंह, प्रदीप कुमार ,एनसी पन्त,सोमनाथ बनर्जी, अनिल शर्मा, अरविंद सिन्हा, रविंद्र पाल, विघ्नेश शुक्ला, रोहित सिंह, आर.आर टमटा, सजल कुमार डे, आमिर हुसैन सिद्दीकी, हरि सिंह, नीरज सिंह, मोहम्मद यूनुस तथा नरमू के मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।।
बरेली से कपिल यादव