बिहार/मझौलिया- गर्मी से निजात पाने के लिये जान के परवाह किये बिना मझौलिया नानहोसती मुख्य पथ से कुछ ही दूरी पर कोंहड़ा नदी में छलांग लगा रहे है । इसके चलते हादसा होने की संभावना बनी रहती है। यह बच्चे हादसे का दावत दे रहे हैं। इसकी गहराई लगभग 8 से 10 फिट गहरा है।बच्चे पुल पर खड़े होकर पानी मे छ्लांग लगते है। जिससे उनकी डूबने की खतरा बनी रहती हैं।इस पानी मे नहाने से बच्चों को संक्रमण भी हो सकता हैं। जिससे त्वचा संबंधी बीमारी का भी खतरा बना हुआ है।आज कल बाढ़ के पानी में नहाने से बच्चों की मौत होती रहती हैं।कहि न कही माँ का लाल इन नदियों में नहाने के चक्कर मे अपनी मां का गोद सुनी कर जाता है । लेकिन नहाने से बाज नही आते है बच्चे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट