सेवापुरी/स्थानीय विकास खंड के गोसाईपुर पटेल तालाब पर आयोजित नव दिवसीय रामचरित्रमानस महायज्ञ के समापन अवसर पर आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें गोसाईपुर, पंपापुर, तिवारीपुर , सिहोरवा, नैपूरा ,भाऊपुर, कपरफोरवा, पदम पुर, काशीपुर ,दया पुर, भटौली सहित दर्जनों गांव के महिला व पुरुष तथा बच्चों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने जम कर लंगर छकी और गाजी पर से पधारे प्रख्यात कथा वाचक श्री खंडेश्वरी महाराज ने अपने प्रवचन से अमृत वर्षा कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया तथा महायज्ञ के सयोजक महंत श्री वंशराज दास ने नव दिवस रामचरित्र मानस महायज्ञ के सकुशल संपन्न होने पर स्थानीय लोगो को सहृदय धन्यवाद दिया इस
अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान रघुनाथ पटेल, फूलेंडर प्रसाद पटेल, ग्राम प्रधान काली नाथ सरोज,डाक्टर उदय प्रताप कल्लू भगत ,बैजनाथ भगत,विनोद पटेल,नंदलाल, रामबली , रामसजीवन,बंसनरायन, बृज मोहन थे।
रिपोर्टर-:चंद्रभान सिंह कपसेठी