बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर के नरियावल मे चोरों ने सर्राफा कारोबारी और पेंट की दुकान में नकब लगा दिया। मगर दुकान मे ज्यादा सामान न होने के कारण बड़ी घटना बच गई। घटना की शिकायत थाना बिथरी चैनपुर मे की गई है। जानकारी के अनुसार नरियावल में रहने वाले पंडित महेश प्रधान की सर्राफा और उनके भतीजे दीपक शर्मा की पेंट की दुकान है। महेश प्रधान के बेटे राहुल शर्मा ने बताया कि रविवार की रात चोरों ने दोनों दुकानों में नकब लगा दिया और अंदर घुस गए। सर्राफा की दुकान से वे लोग सभी जेवरात ले घर ले जाते है। सिर्फ काउंटर मे चांदी की कुछ अंगूठियां रखी रहती है। चोर वे अंगूठी और करीब एक हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। इसी तरह उनके चचेरे भाई दीपक की पेंट की दुकान से करीब एक हजार रुपये की नकदी चोरी हुई है। घटना की तहरीर थाना बिथरी चैनपुर मे दे दी गई है। राहुल ने बताया कि वर्ष 2018 में भी उनकी दुकान में नकब लगाया गया था लेकिन पुलिस के आ जाने से घटना बच गई। तब से ही वे लोग रात मे जेवरात दुकान में नही रखते है।।
बरेली से कपिल यादव