बिहार: छपरा जिला के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत नयागाँव में , लगभग दस दिनो से सफ्लाई का पानी बन्द होने से, स्थानीय लोगों को नही मिल रहा है पीने को शुद्ध पानी। जिससे नयागाँव वासी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।सरकार के महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय है ,जिससे घर- घर जल और नल की व्यवस्था करना है। मगर सरकार के लपारवाह शिष्टम ने इस योजना का मजाक बना के रख दिया है ।पंचायत फन्ड से बनने वाला सात निश्चय योजना का हाल भी काफी बूरा है कही नाली खोदकर छोड़ दिया गया है तो कही अभी तक पानी लोगो को नही मिला ।नयागाँव गोगल सिंह उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में बने पानी का टावर से इस पंचायत के लगभग दस वार्डो में पानी का सफ्लाई होता है मगर दस दिनो से इस गाँव के लोगो को इस महापर्व छठव्रत में भी पानी नही मिलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है इस इस जलमीनार टावर को देखने सुनने वाला कोई दिखाई नही देता कभी रोड पर तो कभी गली में बराबर पाईप फुटकर पानी बहता रहता है अभी भी कई जगह पर पाइप फूटा हुआ है।जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सोनपुर विधायक रामानुज प्रसाद से की तो विधायक ने साफ शब्दों में कह दिया कि मैंने पीएचडी के स्कूटी इंजियर,जेइ तथा एसडीओ से बात किया लेकिन कोई भी अधिकारी मेरी बात सुनने को तैयार नही है।सोचने वाली बात है जब विधायक के बात अधिकारी नही मान रहा है तो आम जनता का क्या होगा।
गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ- छपरा
नयागाँव में दस दिन से सफ्लाई की पानी है बन्द: नही सुन रहा विधायक की पीएचडी अधिकारी
