बहेड़ी, बरेली। बहेड़ी की नगर सीमा से सटे गांव सिमरा के पीछे बह रही किच्छा नदी के किनारे बुधवार को तीन दोस्तों के शव नदी में उतराते मिले। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं परिजनों को जब पता चला तो चीख पुकार मच गई। आपको बता दें कि थाना बहेड़ी क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबी कालोनी निवासी जैनुल 20 पुत्र जलीस ठेकेदार, औसाफ 21 पुत्र मोहम्मद शोएब, मोहम्मद जामिन 19 पुत्र जाकिर अली मंगलवार दोपहर 12 बजे से घर से गायब थे। तीनों आपस में दोस्त थे। तीनों किशोरों की उम्र 16-18 वर्ष के बीच बताई जा रही है इसके अलावा तीनों किशोर इंटर के छात्र थे। बीते मंगलवार सुबह करीब 11 बजे तीनों किशोर घर से बाइक से घूमने निकले थे। शाम तक तीनों घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजन तलाश में जुट गए लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं लगा। बुधवार सुबह आठ बजे तीनों के शव हरहरपुर घाट पर किच्छा नदी में उतराते मिले। उनकी नाक से भी खून बह रहा था। परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन ने शवों की शिनाख्त कर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस उनकी डूबने से मौत मान रही है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए है। प्रथम दृष्टया पुलिस मान रही है कि तीनों किशोरों की मौत नदी में डूबने से हुई है। मगर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।।
बरेली से कपिल यादव