*गतिमान परियोजनाएं समय व गुणवत्ता से पूर्ण करें तथा आगामी प्रोजेक्ट को शीघ्र प्रारंभ करें- आशुतोष टंडन, मंत्री, नगर विकास, उत्तर प्रदेश
वाराणसी – उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में स्मार्ट सिटी व नगर विकास के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि गतिमान परियोजनाएं समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। बनारस में व्यवस्थाओं में सुधार दिखाई देता है और बेहतर करें। सरकार हर आवश्यक संसाधन मुहैया कराने को तत्पर है।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि शहर में कूड़ा कलेक्शन हेतु 201 वाहन है। सभी में जीपीएस की व्यवस्था की जा रही है। इससे कूड़ा उठान की मानिटरिंग प्रभावी ढंग से हो रही है। तंग गली में साफ सफाई के लिए 3.50 करोड़ रुपए के रोमोटिक यंत्र लगाए जा रहे हैं। शहर में 160 पार्क हैं जिसमें 80 विकसित हैं। 40 अविकसित पार्कों को 14वे वित्त आयोग से सुदृढ़ीकरण जिसमें बाउंड्री वॉल निर्माण, समतलीकरण आदि किए जाने की योजना बना ली गई है। शहर में रोड पैचअप का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि देव दीपावली के दृष्टिगत घाटों के क्षेत्र तथा पर्यटकों के ठहरने के स्थलों आदि क्षेत्रों के प्राथमिकता पर 12 नवंबर से पूर्व ठीक कर ले तथा शेष नगर की समस्त सड़कें 20 नवंबर तक पैचअप कर ले। देव दीपावली पर घाटों को जाने वाले क्षेत्रों में 9 स्थानों पर वाहन पार्किंग रहेंगे। बैठक में नगर की जलापूर्ति व्यवस्था, वेडिंग जोन, खिड़कियां घाट के सुदृढ़ीकरण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पंचकोशी मार्ग का निर्माण कार्य, सीवर व्यवस्था आदि बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
नगर के समस्त 21 कूड़ा घर स्मार्ट होंगे। इसका प्रोजेक्ट स्वीकृति हो चुका है। मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि कूड़ा कचरा ले जाने वाले वाहन ढक कर जाएं। उन्होंने शहर के सभी 64 प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाकर स्कूलों को सुदृढ करने का सुझाव दिया। बैठक में नगर निगम की आय बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। इसके लिए समस्त घरों को सूचीबद्ध करने, कामर्शियल प्रॉपर्टी को चिन्हित करने तथा टैक्स अदायगी की सरलीकरण वह सेल्फ एसेसमेंट पर बल दिया गया। मंत्री ने नगर निगम की विभिन्न सेवा प्रदाता यूनिटों को फाइनेंस की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, विधायक सेवापुरी नीलरतन पटेल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, नगर आयुक्त गौरांग राठी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय