नगर विकास मंत्री ने 214 करोड़ की परियोजनाओं का बटन दबाकर किया लोकार्पण और शिलान्यास

बरेली। प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन मंगलवार की रात को बरेली पहुंचे थे। नगर निगम और स्मार्ट सिटी के तहत शहर मे 214 करोड़ रुपये के कराए जा रहे कार्यों का नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बटन दबाकर लोकार्पण किया। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि बरेली जल्द ही सुरमा और झुमका के बाद अब विकास के तौर पर पहचाना जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के काम पूरी तेजी के साथ पूरे कराए जाएंगे आने वाले कुछ महीनों में ही बरेली की पूरी तस्वीर बदली नजर आएगी। उन्होंने बताया कि बरेली स्वच्छता रैंकिंग और भी अच्छे पायदान पर आए इसके लिए खासतौर से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि स्मार्ट सिटी को लेकर मेयर ने शिकायत की थी उनकी भी जांच कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने स्वच्छता अभियान को लेकर भी नियमित समीक्षा के साथ उनके कार्यों को गति देने की भी बात कही। नगर विकास मंत्री सिविल लाइंस स्थित सर्किट हाउस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने यहां बरेली पेयजल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी 31 परियोजना का लोकार्पण किया। नगर आयुक्त ने कहा कि 19 कार्य शिलान्यास के 118.46 करोड़ और लोकार्पण के 11 कार्य 94.86 करोड़ के प्रोजेक्ट हैं। इसका लोकार्पण रिमोट के जरिए किया गया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने कमिश्नर सभागार मे समीक्षा बैठक की। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन हेल्थ सेंटर, स्मार्ट क्लास, माइक्रो स्किल सेंटर के साथ इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर जैसी योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बरेली में स्मार्ट सिटी के तहत करवाए जा रहे कार्यो को तीव्र गति दी जाएगी। कहा कि दिल्ली-लखनऊ के बाद बरेली में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना ही सरकार का मकसद है। डीडीपुरम में स्मार्ट सड़क का लोकार्पण के साथ ही नगर आयुक्त सहित कार्य की समीक्षा की। नगर विकास मंत्री ने शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के बाद आयुक्त सभागार में नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस मौके पर शहर विधायक डा. अरुण कुमार, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, नवाबगंज विधायक केसर सिंह गंगवार, महापौर डा. उमेश गौतम, भाजपा के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *