नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे के बल पर एक्सिस बैंक से 14 लाख 95 हजार रुपए लूटा

जौनपुर- यूपी में बेखौफ हो चुके बदमाश अभी बीते 15 दिनों पहले जनपद के एसपी आवास के समीप महालक्ष्मी ज्वेलर्स में देर शाम को नकाबपोश बदमाशों ने करोड़ों रुपये नगदी समेत ज्वेलरी के लूट की घटना को अंजाम दिए थे।कि एक बार फिर आज दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों जनपद के मछलीशहर कस्बे मे स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से बदमासो ने की 14 लाख 95 हजार की लूट की। बदमाशों ने बैंक लूटते समय कैशियर और ग्राहकों को कवर किया और और बैग में पैसों लेके भागने में कामयाब रहे। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी रविशंकर छवि, सीओ मछलीशहर, कोतवाल मछलीशहर समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। बैंक की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमासो की संख्या तीन बदमाश अंदर आए थे लोगों को आतंकित कर के पैसे लूटे। वही कैशियर मोहम्मद फैज ने बताया कि कुल ₹14,95000 की लूट हुई है इस घटना से पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई है।

*बैंक के गार्ड को असलहे के बल पर बदमाशों ने कराया शांत*

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने पहले बैंक गार्ड को असलहे के बल पर शांत किया।फिर बदमाशों ने आराम से बैंक कैशियर से लाखों रुपए लेकर बैंक से बाहर निकल गए।मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से पुलिस जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही करने में जुटी है वही एसपी रविशंकर छवि ने शाखा प्रबंधक कुणाल सोनी से जानकारी लेने के बाद बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आज लगभग 11.30 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा थाना मछलीशहर थानान्तर्गत कस्बे में एक्सिस बैंक के कैश काउंटर से 1495000 रुपए लूटने की घटना को कारित किया गया,मौके पर उच्चाधिकारी मौजूद हैं एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु सभी थानों द्वारा चेकिंग की जा रही है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *