पाली/राजस्थान। सादड़ी पुलिस द्वारा नकली नोट प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ में तीसरे आरोपी का भी खुलासा हो गया, जिस पर पुलिस ने दबिस देकर आरोपी रवि वाल्मीकि को 24000 हजार की नकली भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय हैं कि सादड़ी पोलिस ने दिनांक 25।06।2018 को मुखबिर की सूचना पर सादड़ी निवासी दिनेश कुमार मेघवाल एवम लतीफ जाती मुसलमान को अल्टो गाड़ी के साथ 100 के 80 नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले की आगे की जांच पाली सदर थाने के सवाई सिंह को सौपी गई थी, क्योकि नकली मुद्रा मामले में पाली के सदर थाने को अधिकृत किया हुआ है।
नकली नोट प्रकरण में आगे की जांच कर रहे सवाई सिंह को आरोपियों से तीसरे अभियुक्त का पता चला, जिस पर पुलिस ने टीम के साथ दबिस देकर तीसरे अभियुक्त रवि वाल्मीकि पुत्र पूरन वाल्मीकि निवासी सादड़ी को गिरफ्तार कर मुजरिम रवि के पास से 100-100 के 240 नोट कुल 24000 हजार रुपए बरामद किए।
पुलिस इस मामले में कड़ी से कड़ी जोड़कर इस मुकाम तक पहुची है एवम पुलिस का कहना है कि इसके आगे जांच की जाकर मुख्य आरोपी को पकड़ना अब पुलिस का लक्ष्य बन गया है।
दिनेश लूणिया, पाली की रिपोर्ट