ग़ाज़ियाबाद – वसुंधरा के वसुंधरा में एन एन मोहन पब्लिक स्कूल ने बड़ी धूम धाम से वार्षिकोत्सव मनाया इस मौके पर कई कार्यक्रम किये गए जिसमे जुडो, कमांडो, ताई कमांडो, जिम्नास्टिक, योगा आदि के कई प्रतियोगिता की गई जिसमें बच्चो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, करातें एसोसिएशन से आये संतोष कुमार ने प्रतियोगिता की रूप रेखा तैयार की, सन्तोष कुमार ने बताया कि आज के समय मे सेल्फ डिफेंस बहुत जरूरी है ऐसे कार्यक्रमो से बच्चो में सीखने की चाह बढ़ती है
स्कूल की प्रधानाचार्या शशि शर्मा जी ने बताया कि संतोष कुमार जी ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है आज के समय मे सेल्फ़डिफें के गुर सभी के लिए जरूरी हैं, प्रोग्राम के चेयरमैन मुकेश शर्मा जी ने भी कार्यक्रम की सराहना की और संतोष कुमार जी को मोमेंटो दे कर समानित किया।
धूमधाम से मनाया गया एन एन मोहन स्कूल का वार्षिकोत्सव
