बरेली, फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार को धनतेरस पर शहर से लेकर देहात के बाजार गुलजार रहे। सुबह से ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। किसी ने सोने-चांदी की खरीदारी की, कोई अपना पसंदीदा वाहन घर लेकर गया। बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ों, सजावट के सामान की खरीदारी की। पंच उत्सव के पहले दिन 350 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान है। वही फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के बाजार मे धनतेरस पर जमकर खरीददारी हुई। बाजार में धन की बर्षा हुई। लोगों ने अपनी आवश्यकता और मान्यताओं को लेकर सामानों की खरीददारी की। कस्बे के मुख्य बाजार में रौनक छाई रही। सोने-चांदी के सिक्के, जेवरात, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की बिक्री हुई। बर्तन दुकान, इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठान, वाहनों के शो-रुम में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। झाडू, पूजा के सामान व अन्य सामानों की बिक्री को लेकर भी लोग बाजार पहुंचे। ग्राहकों की भीड़ देख कर दुकानदारों के चेहरे पर खुशी नजर आई। बाजार में भीड़ को देखते हुए पुलिस बल भी समय-समय पर लोगों को हटाते नजर आई। शहर के सर्राफा बाजार आलमगीरीगंज, सिविल लाइंस में सोने-चांदी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी। सराफा व्यापारियों के मुताबिक ग्राहकों ने चांदी के छोटे-बड़े सिक्के, सोने की 4 और 8 ग्राम की गिन्नी, चांदी के लक्ष्मी गणेश, शिव परिवार आदि की खरीदारी की। आलमगीरीगंज के सर्राफ अनुज अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों ने सोने और चांदी की राम परिवार की प्रतिमाएं भी खरीदीं। महिलाओं ने सबसे ज्यादा हल्के और डिजाइनर ज्वेलरी की खरीद को प्राथमिकता दी। हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स के मोहित आनंद ने बताया कि महंगा होने के बाद भी सोने पर ग्राहकों का भरोसा बढ़ा है, धनतेरस पर कई ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग के साथ निर्धारित मुहूर्त पर डिलीवरी ली। धनतेरस पर सोने-चांदी के साथ डायमंड खरीदने का भी क्रेज दिखा। सिविल लाइंस स्थित डायमंड शोरूम के प्रबंधन ने बताया कि मध्यमवर्ग के लिए कंपनी की ओर से 14 कैरेट डायमंड का अलग से आभूषण लांच किया गया है। ये छह हजार से शुरू होकर एक लाख रुपये की अलग अलग वैरायटी में उपलब्ध है।।
बरेली से कपिल यादव