चन्दौली- आज चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन पंडित दीन दयाल नगर जंक्शन प्लेटफॉर्म न0 7 से दो शातिर अंतरराज्यीय चोर पकड़े गए जिसमे मोहम्मद शमीम पुत्र स्व0 मुस्तफा निवासी मोहल्ला किला वार्ड नंबर 26 सासाराम थाना नगर जिला रोहतास बिहार दूसरा मोहम्मद फैयाज पुत्र मोहम्मद कयूम सा निवासी बक्शी थाना दिलदार नगर जिला गाजीपुर का है जिनकी तलासी लेने पे एक चोरी का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 22000/ रुपये व 1400रुपये नकद बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है वही अभियुक्त ने पूंछताछ में बताया कि हम लोग ट्रेनों में लोगो को बहलाकर फुसलाकर अपनी बातों में लाकर उनकी सीट पर बैठ जाते है और जब वो सो जाते है तो उनका सामान ले कर दूसरे स्टेशन पर उतर जाते है और बताये की हम लोग विहार से लेकर ,वाराणसी,इलाहाबाद तक गिरोह बनाकर काम करते है लेकिन हम आज पकड़े गए गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर जेल भेजा गया विधिक कार्यवाही जारी है .. गिरफ्तार अभियुक्तों पर स्थानीय थाना पर पूर्व में कई मुकदमे पंजीकृत हैं।
रिपोर्ट…..रंधा सिंह चन्दौली