दो वर्ष बाद कोरोना के साये से मुक्त होगी होली, गुलजार होगा बाजार

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। बीते दो वर्षों से होली के बाजार पर कोरोना का साया रहा है। इससे व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ा था। इस बार कोरोना का संक्रमण लगभग खत्म हो चुका है। ऐसे में बरेली के रेडीमेड, फुटवियर, रंग-पिचकारी आदि के बाजार मे जमकर रौनक बरसने की उम्मीद है। इसी उम्मीद में व्यापारी बीते दो वर्षों की तुलना में अधिक सामान का आर्डर भी कर रहे हैं। होली पर रंग, गुलाल, पिचकारी के साथ ही रेडिमेड कपड़ों और खानपान की सामग्री की खूब बिक्री होती है। सामान्य तौर पर बरेली के बाजार में लगभग 250 से 300 करोड़ रुपये तक का कारोबार हो जाता है। वर्ष 2020 की होली हो या फिर वर्ष 2021 की। दोनों ही बार कोरोना दस्तक दे रहा था। पहली बार में लोग चीन की तबाही से सहमे हुए थे तो दूसरी बार में लॉकडाउन का समय देख चुके थे। दोनों ही बार बाजार में हमेशा जैसी रौनक देखने को नही मिली। लोगों ने  होली तो मनाई मगर कोरोना की दहशत से बाजार में बिक्री कम हुई। इस बार बीते दो वर्षों की कसक पूरी होने की उम्मीद है। कोरोना का संक्रमण अब लगभग खत्म हो चुका है। होली में अभी लगभग एक महीना बचा हुआ है। व्यापारियों के पास होली की तैयारी को पूरा वक्त भी है। बड़े व्यापारियों के साथ ही छोटे व्यापारी भी पिछले दो वर्षों की तुलना में अधिक सामान का आर्डर कर रहे है। सेलेक्शन पॉइंट के एमडी नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीते दो वर्ष होली पर कोरोना के कारण आदमी डरा हुआ था। वो खुलकर न तो त्यौहार मना पाया और न ही खरीदारी ही कर सका। इस बार दो वर्ष की कमी पूरी हो जाएगी। हम लोग तैयारी में जुटे हुए है। फतेहगंज पश्चिमी के व्यापारी सत्यप्रकाश अग्रवाल, हसनैन अंसारी, प्रेमपाल गंगवार, आशीष अग्रवाल ने कहा कि होली मार्च के मध्य मे है। तब तक सर्दी भी समाप्त हो जाएगी। कोरोना का खतरा भी टल चुका है। अच्छी बिक्री की उम्मीद है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *