चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के मुग़लसराय कोतवाली से जहा चन्दौली पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के निदेश पे वाहन चोरी तथा तस्करी के अभियान में आज मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी शिवानन्द मिश्रा रात्रि में अपने क्षेत्र जी टीआर ओभर ब्रीज के पूर्वी छोर पर गस्त पर निकले थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पैसन प्रो पे दो ब्यक्ति सवार जीटीआर ब्रीज़ की ओर जा रहे है इसी सूचना पर मुग़लसराय कोतवाल तथा पुलिस टीम द्वारा गाढ़ा बंदी कर मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ब्यक्ति ने बाइक की स्पीड बढ़ाते हुए ललकारते हुए पुलिस के ऊपर फायर करते हुए भागने का प्रयास किये पुलिस फोर्स द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते पकड़ लिया गया पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ करते तलासी ली गई तो उन्होंने अपना नाम संजय बिंद पुत्र रामबृक्ष बिंद निवासी सरया थाना अहरौरा जिला मिर्ज़ापुर तथा पीछे बैठा ब्यक्ति ने अपना नाम राजू उर्फ गुडडू मुसहर पुत्र स्व. जगजीवन मुसहर निवासी ग्राम सातोएवती थाना नुआंव जिला भभुआ कैमूर बिहार बताया तलासी में अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर तीन जिंदा कारतूस व एक खोखा मोके से बरामद चोरी की पैसन प्रो मोटरसाइकिल पाई गई अभियुक्तों के निशानदेहि पर दो मोटरसाइकिल जो सेन्टर कालोनी पानी की टंकी पास छिपा कर रखी थी बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा कर अग्रिम कार्यवाही कर जेल भेज गया।
रंधा सिंह चन्दौली