गोवा के मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर सभी नेताओं में शोक व्यक्त किया गया। लेकिन दूसरी तरफ राष्ट्रीय शोक के बावजूद पूरी बेशर्मी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के नेताओ का माहौल मोदियाना और होलियाना करते दिखाई दिए यही नहीं जब नेताओं सवाल पूछा गया तो नेताओं ने पार्टी के कार्यक्रम में मीडिया को बहिष्कार की धमकी देना भी नहीं भूले।
रविवार शाम गोवा के मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद एक दिन का राष्ट्रीय शोक और गोवा में सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी उल्लास से भरे कार्यक्रमों में न केवल शिरकत कर रहे हैं बल्कि मीडिया को बुलाकर कवरेज भी करा रहे थे।
ऐसे ही एक कार्यक्रम की कवरेज के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता और काशी क्षेत्र के स्वच्छता संयोजक अनूप जायसवाल ने मीडिया को काशी के घाटों पर आमंत्रित किया था। मीडिया के कैमरों को देखते दिए माहौल में मस्ती छा गई। जमकर गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ। बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर अपना चेहरा दिखाने को लालायित दिखे।
सबकुछ ठीक ही चल रहा था स्वच्छता संयोजक साहब भी गायक को मूड होलियाना और मोदियाना करने के लिए धन्यवाद दे रहे थे। संयोजक महोदय को माहौल जोगीरा नहीं बल्कि इस बार मोदीरा दिख रहा था। तभी मीडिया अपने वास्तविक रूप में खड़ा दिखाई दिया और संयोजक महोदय से सवाल पूछ लिया गया कि देश मे राष्ट्रीय शोक है तो फिर ये कार्यक्रम क्यों? संयोजक महोदय का पैर मानों करंट दौड़ते नंगे तार पर पड़ गया हो। चिल्ला पड़े, “ये भाजपा का कर्यक्रम नहीं है, आप लोगों के कह देने से कुछ नहीं हो जाता।”
दनदनाता दूसरा सवाल आया, “भाजपा का कार्यक्रम नहीं है तो मोदी जी की तस्वीरें हाथ मे क्यों लिए हुए हैं…” शायद दूसरा सवाल पहले से ज्यादा तीखा था और सही जगह लगा था, सर पर से नारंगी रंग का विग उतर गया और जबतक अगल बगल खड़े लोग समझाते, स्वच्छता संयोजक महोदय बोल पड़े, ” न देब यार… आज के बाद कार्यक्रम में कोई न आई, हम अकेले सोशल मीडिया पर कार्यक्रम कर लेब लेकिन आज के बाद आप लोग के किसी भी कार्यक्रम में न बुलाएंगे…” और साहब मीडिया के बहिष्कार की धमकी दे पैर पटकते हुए वहां से चल दिए।
इस मामले में जब कांग्रेस के नेता अजय राय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरा देश गोवा के मुख्यमंत्री मोहन परिकर जी की आकस्मिक मृत्यु पर शोकाकुल है ऐसे में होली करना ये उनका अपमान किया है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)