पिकअप व मैजिक वाहन से 3 पशु के साथ 2 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देश पे जनपद में पशुतस्करों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव थाना धानापुर मय हमराह फोर्स के ग्राम शहीद गांव में देख भाल गस्त कर रहे थे क्षेत्र में कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर गाड़ियो से पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहा है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक द्वारा फोर्स के साथ आवाजापुर नहर पुलिया के पास पहुँच कर वाहन की चेकिंग करने लगे कुछ देर बाद भुपौली की तरफ से नहर के रास्ते से आ रहे एक पिकअप व एक मैजिक आते हुए दिखायी दिये जिसे रोक कर वाहन चालक से नाम पता पूछते हुए वाहन की तलाशी ली गयी तो दोनो गाड़ियों में से 3 पशुओं को बरामद किये गये वही वाहन में सवार दोनो व्यक्तियो आकाश यादव उर्फ सोनू पुत्र तेज बहादुर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी परनापुर थाना चौबेपुर वाराणसी, सूर्यभान यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी चमांव अहिरान थाना शिवपुर वाराणसी से इस बारे में पूछा गया तो बताया कि उक्त गोवंश को वध हेतु बेचने बिहार के रास्ते बंगाल ले जा रहे थे।उपनिरीक्षक द्वारा पशुओं को मुक्त कराकर वाहन समेत थाने लाया गया तथा 2 गोतस्करो के विरूद्ध थाना में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की टीम में उपनिरीक्षक माधव सिंह थानाध्यक्ष धानापुर एवं पुलिस टीम धानापुर शामिल थे।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।