उत्तराखंड /देहरादून- हिंदी पत्रकारिता के अवसर पर देवभूमि पत्रकार यूनियन एवम देवभूमि जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में छटा पत्रकारिता दिवस एवमं अभिनदंन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उललेखनीय कार्य करने वाले विभूतियों को मुख्य अतिथि माननीय प्रेम चन्द अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया, समारोह की अध्यक्षता पूर्व मेयर एवम धर्मपुर विधायक माननीय विनोद चमोली ने की । समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप डा. आर के जैन ,(पद्मश्री), एवम वरिष्ट समाजसेवी डा. एस फारुख उपस्तिथ थे।
समारोह में पर्यावरण से पद्मश्री चंडी प्रसाद भट्ट, साहित्य से पद्मश्री यशोधर मठपाल , पत्रकारिता से डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा ” अरुण” , शिक्षा से डी के मिश्रा, निदेशक अविरल क्लासेज, तथा स्वास्थ्य से डा. विजय कुमार नॉटियाल को मुख्य अतिथि प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा शाल, प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में “समाचारों पर आधारित विचार बनाम विचारों पर आधारित समाचार” विषयक गोष्टी में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व संवाद केंद्र के निदेशक विजय जी एवम वरिष्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन ने विचार रखे ।इनके अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार डॉ आर के वर्मा ने वर्तमान पत्रकारिता पर सारगेर्भित विचार रखे । समारोह में संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल एवम असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मित्रानन्द बडोनी ने आभार व्यक्त किया । समारोह का सफल संचालन प्रदेश महासचिव डॉ वी डी शर्मा ने किया। समारोह में सर्वश्री रामेश्वर दत्त शर्मा, श्याम सिंह श्याम, विशम्भर नाथ बजाज , डा, बुद्धदेव शर्मा, डॉ एम आर सकलानी, प्रभाकर उनियाल, रामप्रताप मिश्र “साकेती”, कमल शर्मा, गिरधर शर्मा, जगदीश बावला, श्रीमती विनोद उनियाल, श्रीमती सरोजनी सेमवाल , एस के मिश्रा, दिनेश मिश्रा, जे एस नेगी, सतीश आर्य, एस एन उपाध्याय , हर्षनिधि शर्मा, तिलकराज, शाक्त ध्यानी , भारत चौहान, अश्वनी मुद्गल, सुरेंद्र शर्मा, डॉ मनोज भारद्वाज, डॉ आर एस दीक्षित, सुरेन्द्रनाथ भट्ट, डॉ जमशेद उस्मानी, सुशील त्यागी, तीर्थेन्द्र बहुगुणा, मनोहरलाल सेमवाल, पंडित सुभाष जोशी, राज छाबड़ा, शेलेन्द्र सिंह, राजेश जुयाल, दीपक ग़ुलानी , रतन लाल लखेड़ा , अर्चना बागड़ी , महेंद्र प्रकाशी , शशिकान्त मिश्र, विवेक गुप्ता, अनिल मनोचा, दीपाली कश्यप, सुनील गुप्ता , संजय भट्ट, रवि अरोड़ा, राजिक खान, अनिल गुप्ता, पुष्पा जगूड़ी, राजेश भटनागर, तरुण मोहन, विजय रोहित, राकेश ध्यानी, राज शेखर भट्ट, बालेश गुप्ता , रोहित छाबड़ा, वरुण छाबड़ा, रजत शर्मा, मदन मोहन जोशी, एम एस चौहान, ऋतुराज गैरोला, ,योगेश सक्सेना ,पूनम अग्रवाल, मीना श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, अनुराग सेमवाल आदि सेंकड़ो पत्रकार मौजूद थे।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट