मुज़फ्फरनगर – वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जनपद में विशेष रविवार के दिन जनता कर्फ्यू में जिले भर की जनता ने जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है, बीते रविवार से शुरू हुए इस जनता कर्फ्यू में लोग समझदारी के साथ अपने घरों पर ही रहकर कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव के कर रहें है प्रयास।
जनपद मुज़फ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा किये जा रहे जनता कर्फ्यू के प्रयास अब सुखद रंग में रंगते दिखाई देने लगे है जहां यह नई पहल बीते रविवार से शुरू की गई है जिसमे जिले भर के बाजार, दुकाने, शराब आदि की दुकानों सहित तमाम तरह की आवा जाही पर पूर्ण तरह रोक लगी रहती है और लोग अपने अपने घरों में अपनों के बीच रहकर इस वैश्विक महामारी से बचाव के प्रयास में जुटे हुए हैं।तो वहीं आज भी दूसरे रविवार के दिन जनता ने जनता कर्फ्यू में जिला प्रशासन का अपने घरों में रहकर पूर्ण सहयोग किया है ।
रिपोर्ट भगत सिंह