वाराणसी/जंसा-कपसेठी थाना के गैरहां गांव में गत बुधवार को छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में रविवार को दुष्कर्मी के चाचा व परिवार के लोग छात्रा के दरवाजे पर चढ़ कर पिता मुरारी लाल राम पर समझौता करने का दबाव बना रहे है।पीडित छात्रा के पिता मुरारी लाल राम ने बडागांव सीओ को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि लालचन्द्र माली के साथ आये चार लोगों ने कहा कि समझौता कर लो अन्यथा सजा भुगतने को तैयार रहो।इससे भयभीत पीडिता के घर के लोग परेशान है।इस सम्बन्ध में सीओं बडागांव की कहना है कि हमें कोई जानकारी नही है यदि ऐसा है तो कार्य वाही की जायेगी।उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को कक्षा 4 की दलित छात्रा के साथ उसी गांव के माली के लड़के ने दुष्कर्म किया था जिसमें दुष्कर्मी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-शिव कुमार श्रीवात्सव, जंसा