बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे अधिकतर सड़कों के किनारे बने फुटपाथ पर दुकानदारों ने सामान रखकर कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा कस्बे पार्किंग की व्यवस्था न होने से फुटपाथ के बाद बची सड़क पर चालक अपनी गाड़ी पार्क कर देते है। ऐसे मे लोगों को बीच सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उससे हर समय उनकी जान सांसत में बनी रहती है। प्रशासन की ओर से समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए गए लेकिन यह सभी अभियान बेअसर है। कस्बे मे दुकानदरों ने अपनी दुकानों के बाहर इतना अतिक्रमण फैला रखा है की यहां से कई बार निकलना मुश्किल हो जाता है। दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। कस्बे के लोगों की मांग है कि नगर पंचायत प्रशासन अतिक्रमण करने वालों पर एक्शन ले। आपको बता दे कि शाही रोड स्टेशन से ब्लाक तक फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है। शाही रोड और ब्लाक के पास बजरी बजरफुट बालों ने फुटपाथ पर बजरी बजर फुट डालकर अतिक्रमण कर रखा है। रामलीला मैदान की दोनों तरफ लोगों ने टीन के खोके लगाकर रोड पर अतिक्रमण कर रखा है। उसके बाद वह सड़क तक सामान फैलाकर रखते है अगर उनकी दुकान के बाहर कोई बाहन खड़ा कर दे तो वह झगड़े पर उतारू हो जाते है। कस्बे के मैन बाजार मे यूनियन बैंक के बराबर में एक दुकानदार द्वारा बाकायादा सडक तक सामानों को रखकर बेचने का कार्य किया जा है। बैंक मे जाने बालों को सड़क पर वाहन खड़ाकर बैंक जाना होता है। वहीं बराबर में दूसरी दुकानदार भी सड़क तक अतिक्रमण किया हुआ है। बराबर मे शिवजी की प्रतिमा स्थापित है उसे भी ढक दिया जाता है। रामलीला गेट के सामने सन्दूक व बक्से बेचने बाले दुकानदारो ने अतिक्रमण का दायरा बड़ा रखा है। लोधीनगर चौराहे से ब्लाक तक लोगों ने सड़क को दोनों तरफ फुटपाथ पर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे है। जिससे परिवहन की व्यवस्था यही से बिगडना शुरू हो जाती है और जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रबुद्वजनों ने नगर पंचायत प्रशासन से ऐसे दुकानदारों पर कार्यवाही की मांग की है कि समय रहते अगर कार्यवाही नही की तो निश्चित ही बडी घटना हो सकती है। बही अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया जाएगा। नोटिस के बाद नही हटाते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव