आजमगढ़- दीपावली पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर अस्थाई पटाखा की दुकानें डीएवी कॉलेज का मैदान, आइटीआइ हर्रा की चुंगी मैदान और सिधारी स्थिति होमगार्ड आफिस के समीप पूर्व में पीएम आवास के लिए चिह्नित डेढ़ हेक्टेयर भूमि पर लगाई जाएंगी।अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा और लोगों की सुविधा को देखते हुए यह व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। एसडीएम सदर व सीओ द्वारा जांच के बाद अस्थाई पटाखा कारोबारियों के आवेदन पत्र की स्वीेकृति दी जाएगी। यह एसडीए सदर के स्तर से सुनिश्चित होगा। एसडीएम सदर प्रशांत कुमार नायक ने बताया कि जो भी आवेदन आ रहें उनके एनओसी के लिए अग्निशमन विभाग को भेज दिया गया है। उनकी तरफ से जांच रिपोर्ट के बाद अस्थाई स्वीकृति पत्र जारी किया जाएगा।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़