*बाद में क्षेत्र के चिन्हित जगहों की सभी स्ट्रीट लाइटों को भी कराया ठीक।।
मुजफ्फरनगर -आज सवेरे पालिकाध्यक्ष श्री मति अंजू अग्रवाल शहर में चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण करने निकल पड़ी जहां उन्होंने सबसे पहले मीनाक्षी चोक डलाव घर पहुंचकर वहां चल रहे सफाई कार्य को देखा और अधीनस्थों को जरुरी दिशा निर्देश दिए ।
जिसके बाद पालिकाध्यक्ष ने आर्यसमाज रोड,महावीर चौक टिकैत चौक पर लगी स्ट्रीट लाईटों को चैक कराया तथा जो लाईटें नही जल रही थीं उन्हें मोके पर ही कर्मचारियों को बुलवाकर ठीक कर चालू कराये जाने के दिशा निर्देश दिए ।
– भगत सिंह