दस लाख की स्मैक के साथ तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन तस्करों को धर दबोचा। तस्कर फतेहगंज पश्चिमी के एक मोहल्ले के रहने वाले हैं। आरोपितों के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपितों के विरुद्ध मंगलवार को एनडीपीएस की धाराओं में प्राथमिकी लिखकर जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक तस्कर अनवर पुत्र नत्थू, वसीम पुत्र नसरुद्दीन, रफीक अहमद पुत्र शकील फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी के रहने वाले हैं। अनवर के पास से 40 ग्राम व वसीम, रफीक के पास से 30-30 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 10 लाख रूपये है। आरोपीतो को एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने चिटौली अंडरपास से उस वक्त धर दबोचा गया जब वह किसी को सप्लाई देने के लिए पहुंचे थे। आरोपित पार्टी के इंतजार में ही थे कि तभी तीनों संदिग्धों के बारे मे पुलिस को सूचना मिली। इस पर एसओजी व पुलिस टीम पहुंची और तलाशी मे आरोपितों के पास से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ मे सामने आया कि तीनों मादक पदार्थों की तस्करी में लंबे समय से लिप्त थे। तीनों मिलकर ही तस्करी का काम करते है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसओजी के निरीक्षक अश्वनी कुमार, उप निरीक्षक अरविंद बाबू, हेड कांस्टेबल अनिल प्रेमी कांस्टेबल मोहित व पुलिस टीम के उ.नि.देवेन्द्र सिंह व अरविन्द सिंह, कांस्टेबल रजत कुमार, कपिल कुमार, सूरज प्रकाश शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।