बरेली। मिशन शक्ति के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग ने कैंट में स्थित रविंद्रनाथ टैगोर इंटर कॉलेज मे चल रहे दस दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। शिविर में प्रतिदिन अलग-अलग व्यायाम एवं आत्मरक्षा के बारे में अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा प्रतिभागियाें काे गुर सिखाये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने मिशन शक्ति अभियान, कन्या सुमंगला योजना व हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी। इसके साथ ही छात्र-छात्राऐं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करे। आत्मरक्षा के गुर सीखे। जिससे कि वह विषम परिस्थितियों में अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सके। कैंण्ट अस्पताल की एएमओ डाॅ. वंदना ने बताया कि बालिकाओ में माहवारी के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखे व सैनेट्री पैड का प्रयोग करें। उपनिरीक्षक कैंट द्वारा थाने में हेल्पडेस्क, साइबर क्राइम, बालमित्र, पुलिस मित्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कराटे प्रशिक्षक बाबूराम द्वारा कालेज की छात्राओं को उनकी आत्मसुरक्षा के गुर सिखाए। समापन मौके पर विद्यालय की छात्राऐ उपस्थित रही।।
बरेली से कपिल यादव