दशहरा एवं नवरात्रि त्यौहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -शांति समिति की बैठक में नवरात्रि के दाैरान शांति बनाए रखने की अपील की और दशहरा पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थाना परिसर में उपजिलाधिकारी राजेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।थानाध्यक्ष ने दोनों समुदाय के लोगों से आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की गई।उपजिलाधिकारी राजेश चन्द्र ने कहा कि नवरात्रि एवं दशहरापर्व शांतिपूर्ण माहौल हो मेले में अक्सर शराब के नशे में धुत लोग घूमते है। इन पर पैनी नजर रखी जायेगी।सीओ जगमोहन बुडोला ने कहा कि अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी आप लोग भी इस संबंध में पुलिस को अवश्य जानकारी दें। आपकी सूचनाओं को नजरंदाज नही किया जायेगा। ।अमन में खलल डालने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। मेला कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला ने मेले के कार्यक्रम की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी साथ ही मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनाती का आग्रह किया मेले में गरीब कन्याओं के विवाह के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा। बैठक में सत्य प्रकाश अग्रवाल अनिल अन्नू लाला सभासद सुधीर पोरवाल सभासद महेंद्र पाल शर्मा सौरभ पाठक अनिल सिंह महीपाल सिंह डॉक्टर असलम खान कैलाश शर्मा फुरकान प्रधान सुनील पांडेय सुरेश गुप्ता अतहर अली।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *