वाराणसी – नेपाल से होते हुए कई तीर्थस्थानों पर दर्शन पूजा करने निकले श्रद्धालु कांवरियो से भरी बस बाइक सवार को बचाने में पलट गयी
बस में औरते बच्चे को मिलाकर लगभग 44 लोग सवार थे मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के जवानों द्वारा तुरन्त किये गए प्रयासों से नही घटी कोई अप्रिय घटना के बाद जवानों ने समय पर सभी दर्शनार्थियों का इलाज कराया।
मौके पर मौजूद चश्मदीद लोगों के द्वारा बताया गया कि बाइक सवार को बचाने के कारण बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया
बाबा विश्वनाथ की कृपा ही थी कि दो चार को छोड़ सभी श्रद्धालुओ को हल्की चोटे ही आयी
सभी का इलाज पण्डित दीनदयाल में चल रहा है ।कुछ को ट्रामा सेन्टर भी भेजा गया है
एक्सिडेंट इतना भयंकर था कि सभी की नींदे उड़ा गयी ।मौके पर पहुचे सभी आलाधिकारी डीएम, एसएसपी,एसपी सिटी, मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
भरी बस जो नेपाल के दुहवी जिला सुनसारी से होते हुए देवघर बाबा धाम ,राजगीर,बोध गया में रात रुकते हुए 17 को सुबह काशी विश्वनाथ दर्शन करने के लिए वहां से चल दिये थे।
घटना के बाद घटना स्थल व हॉस्पिटल में वरुणापार क्षेत्र के लगभग सभी पार्षद व स्वम् सेवी संस्थाएं भी मौके पर पहुचकर सहायता कार्य मे जुट गयी सभी को चाय, बिस्किट,पानी भी पिलाया।
रिपोर्ट-:अनिल गुप्ता वाराणसी