Breaking News

दरोगा का फंदे से लटका मिला शव

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के परौर थाने पर तैनात दरोगा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली।दरोगा का शव सरकारी आवास के अंदर छत में फंखे से लटका मिला है।सूचना पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकरियो ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया जनपद शामली के झिझाना थानाक्षेत्र के ग्राम चौदाहडी निवासी वरुण कुमार(36) वर्ष 2021 में पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे।वर्तमान समय मे उनकी तैनाती जनपद शाहजहांपुर के परौर थाने पर थी।उपनिरीक्षक वरुण कुमार परौर में सरकारी आवास में रह रहे थे।शुक्रवार सुबह उनका शव सरकारी आवास के कमरे में लगे पंखे से रस्सी के सहारे लटका मिला।घटना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया।सूचना पर पहुंचे उच्ची अधिकरियो ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार बाजपेई बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परीजनो को भी घटना की इतल्ला दे दी गई है।पुलिस गहनता से घटना की जांच कर रही है।

– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *