त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे जिले के 1193 गांवो मे भाजपा करेगी युवा सम्मेलन

बरेली। प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव का वोट बैंक साध रही है। 23 मार्च को बरेली के 1193 गांवो में युवा सम्मेलन भाजपा आयोजित कर रही है। सरकार की चार साल की उपलब्धियों के बहाने रोजगार, स्वरोजगार, अभ्युदय, किसान सम्मान निधि, बिजली आपूर्ति, आधारभूत संरचना की मजबूती जैसे मुद्दों पर भाजपा के नेता लोगों के बीच अपनी बात पहुंचाएंगे। जिले के 1193 गांवो पर भाजपा पूरा जोर लगा रही है। पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल तैयार किया जा रहा है। सभी ग्राम पंचायतो के युवा इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। मिशन रोजगार के तहत नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसी परिपेक्ष्य में सोमवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने मातृ शक्ति अभिनंदन समारोह आयोजित किया। जिसमे स्वास्थ्य कर्मी, स्वछता कर्मी, कला व खेल से जुड़ी महिलाओ का सम्मान किया गया। हाईकमान से जारी कार्ययोजना में 24 मार्च को जिला स्तर पर प्रवासी श्रमिक एवं पटरी दुकानदारो के लिए जागरूकता सम्मेलन किया जाना है। जिसमें कोरोना काल मे सूबे में आए प्रवासी मजदूरो को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। उनका श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराकर मदद का भरोसा दिलाया जाएगा। 25 और 26 मार्च को बूथ संपर्क अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर भाजपा नेता जनसंपर्क करेंगे। सांसद, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोगों के सीधे संपर्क में आकर सरकार की उपलब्धि बताएंगे। इससे संबंधित साहित्य भी दिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *