बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-थाना क्षेत्र के अगरास मोड़ पर तेज गति चली आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक दबकर घायल हो गया।जानकारी के अनुसार संजीव गंगवार अपनी बुलेरो गाड़ी से फतेहगंज पश्चिमी से अपने गांव टिटौली जा रहे थे जैसे ही अगरास मोड़ पर पहुँचे तो तेजगति होने के कारण गाड़ी को ड्राइवर मोड़ नही पाया जिससे खाई में कई पलटे खाते हुये पलट गई।गाड़ी चला रहे संजीव गंगवार उसमे ही दब गये जिससे उनके सिर मे चोट लगने से गंभीर घायल हो गए।किसी तरह शीशे तोड़ कर बाहर निकले तो घर फोन से सूचना दी।मौके पर पहुंचे घर बालों ने उनका निजी अस्पताल में भर्ती कराया और बुलेरो गाड़ी को सीधी करके ट्रैक्टर से खींच कर घर ले गये।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट