बरेली। शाहजहांपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित को अपने जरी कारीगर को टक्कर मार दी। जिससे हादसे में जरी कारीगर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव भिंडौलिया निवासी असदुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन जरी कारीगर थे। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे वह गांव से निकलकर रोड पर घरेलू सामान लेने जा रहे थे। इसी बीच शाहजहांपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित पिकअप ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने पिकअप को घेरकर पुलिस को बुला लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की तरफ से पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद से ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव